Translate

Ad Code

सोनीपत हरियाणा में इन जगहों को देखना मत भूले | Discover Sonipat, Haryana: Top 6 Must-Visit Places for a Memorable Trip |

sonipat junction,

Best Places to visit in Sonipat Haryana,    Image Credit - Wikipidea,

हेलो दोस्तों नमस्कार, मै मोहित प्रसाद आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ | तो दोस्तों चलिए आज हम आपको लेके चलते है हरियाणा के एक और जिले सोनीपत में और जानते है वहां की टॉप 6 खुबसूरत घुमने लायक जगहों के बारे में | उससे पहले थोडा सोनीपत जिले के बारे में जान लेते है | 

सोनीपत का इतिहास (History of Sonipat)

दोस्तों सोनीपत जिला पहले रोहतक जिले की तहसील थी जिसे 22 दिसम्बर 1972 में इसे एक पूर्ण जिला बना दिया गया | 

सोनीपत का नाम संस्कृत से लिया गया शब्द है, जिसका संस्कृत में अर्थ है सुवर्णप्रस्थ (सोने की जगह) महाभारत में यह इसी नाम से लिखित है | सोनीपत महाभारत में वर्णित पांच प्रस्थ (इंद्रप्रस्थ, पानीपत, तलपत, भघपत और सोनीपत) में से एक है जो युधिष्ठिर ने दुर्योधन से माँगा था | 

दिल्ली से 45 किलोमीटर उत्तर में स्थित इस नगर की स्थापना लगभग 1500 ई.पू. में आरंभिक अर्यो ने की थी | 

सोनीपत जिले में घुमने की टॉप 6 जगहें (Best Places to Visit in Sonipat Haryana)


नंबर 1 - बाबा धाम मंदिर (Baba Dham Mandir)

सोनीपत रेलवे स्टेशन से कुछ ही दुरी पर स्थित यह मंदिर शिर्डी के साईं बाबा को समर्पित है और शहर में सबसे ज्यादा लोगो द्वारा दर्शन किये जाने वाला मंदिर है | इस मंदिर के धार्मिक महत्व के कारण इसे देखने देश विदेश से लोग आते है | गुरुवार को सप्ताह का सबसे पवित्र दिन माना जाता है जिससे सबसे ज्यादा श्रधालु गुरुवार को यहाँ आते है | यह मंदिर बहुत ही खुबसूरत है और इसको बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया है | शाम को इसकी लाइट की सुन्दरता देखते ही बनती है | यहाँ हिन्दू देवी देवताओ की बहुत सारी खुबसूरत मुर्तिया लगी हुई है | यहाँ का पूरा माहोल आपको शांति और सुकून देगा |  

Google Map Location Linkhttps://goo.gl/maps/zHaTyPrJdCY9PCqy8

नंबर 2 - काली माता मंदिर (Kali Mata Temple)

सोनीपत के रामलीला ग्राउंड के पास कामी रोड पर स्थित यह इतिहासिक काली माता का मंदिर 6000 साल पुराना है | कहा जाता है की महाभारत की लड़ाई में जाने से पहले पांडव इस मंदिर में पूजा करके जाते थे | पांडवो ने मंदिर के पास ही एक कुंवे का निर्माण करवाया था जिसे पांडव-कुंवा के नाम से जाना जाता है | यहाँ मंदिर में एक ज्योति हमेशा जलती रहती है जिसको कलकत्ता के कालकाजी मंदिर से लाया गया था | यहाँ हर रोज सैकड़ो की संख्या में माँ काली के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आते है | तो आप भी जब कभी सोनीपत जाये तो माँ काली का आशीर्वाद लेना मत भूले | यहाँ साल में दो बार विशाल मेला लगता है, एक होली के बाद और दूसरा अषाढ़ के महीने में, जिसमे हजारो की संख्या में लोग आते है | 

Google Map Location Linkhttps://goo.gl/maps/qhp6nRQSuo9osfb16

नंबर 3 - बढ़खालसा मेमोरियल (Bad Khalsa Memorial)

सोनीपत जिले के NH-44 पर स्थित बढ़खालसा गाँव का सुनहरा इतिहास गुरु तेगबहादुर से जुड़ा हुआ है | 11 नवंबर 1675 को जब औरंगजेब के आदेश पर गुरु तेगबहादुर का सर काट दिया था तो मौका पाकर भाई जैता तेग बहादुर का शीश लेकर अपने साथियों सहित दिल्ली से भाग निकले थे और सोनीपत के गाँव बढ़खालसा जा पहुचे | मुगल सेना पीछा करते करते वहां पहुँच जाती है और पुरे गाँव को घेर लेती है | गुरु तेगबहादुर का शीश आनंद साहिब तक पहुचाने के लिए गाँव निवासी कुशाल सिंह दहिया ने अपना सर काटकर मुगलों को दे दिया | इसके बाद इस गाँव का नाम बढ़खालसा पड़ गया | यहाँ बने मेमोरियल परिसर में गुरु तेगबहादुर के अलावा वीर कुशाल दहिया के वीरता और त्याग की कहानी लिखी हुई है | गुरु तेगबहादुर की कुर्बानी से जुडी फोटो प्रदर्शनी में बिभिन्न प्रकार के दो दर्जन से भी ज्यादा फोटो लगाये हुए है | आप यहाँ विजिट करके गुरु तेगबहादुर से जुडी वीर गाथा और उनकी कुर्बानी की जानकारी हासिल कर सकते है | 

Google Map Location Linkhttps://goo.gl/maps/3FCmQovZyt2bHYY3A

नंबर 4 - जुरासिक वाटर पार्क (Jurasik Water Park Sonipat)

जुरासिक वाटर पार्क सोनीपत में मौजूद एक बहुत ही बेहतरीन वाटर पार्क है | यहाँ आप बहुत सी वाटर एक्टिविटीज और एडवेंचर को एन्जॉय कर सकते हो | आप यहाँ अपनी फैमिली, बच्चो और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने आ सकते है | यहाँ कई सारी वाटर एक्टिविटी, एमुज्मेंट राइड, एडवेंचर स्पोर्ट्स और फन जोन की सुविधा उपलब्ध है | फैमिली, बच्चो और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का एक बेहतरीन स्थान है | तो दोस्तों इस खुबसूरत वाटर पार्क जरुर जाये और एन्जॉय करे | 

Google Map Location Linkhttps://goo.gl/maps/3RMqpN2dhu62GYwG7

नंबर 5 - ख्वाजा खिज्र का मकबरा (Khwaja Khizr Tomb)

जाटवारा सोनीपत में स्थित यह मकबरा इब्राहीम लोदी ने 1522 से 1524 के बीच में सूफी संत खाव्जा खिज्र की याद में बनवाया था जोकि दर्याखान के पुत्र थे | यह मकबरा एक चबूतरे पर लाल बलुआ पत्थर और कंकड़ के टुकडो से बनी है | सोनीपत में घुमने के लिए यह एक खास जगह है जहा हजारो लोग घुमने आते है | 

Google Map Location Linkhttps://goo.gl/maps/WsL1PGgtAeME3Qwy8

नंबर 6 - मोजोलैंड एडवेंचर पार्क (Mojoland Adventure Park)

मोजोलैंड परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करने और पिकनिक मनाने का एक बेहतरीन स्थान है | यहाँ एन्जॉय करने लायक तीन बेहतरीन चीजे है जैसे की वाटर पार्क, एडवेंचर पार्क और स्नो पार्क | वाटर पार्क में बने पूल में आप स्विमिंग का आनंद ले सकते है | एडवेंचर पार्क में कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे की बंझी जुम्पिंग, स्काई साइकिलिंग और ढेरो सारी एक्टिविटी कर सकते है | यहाँ बने स्नो पार्क में आप हिमांचल और कश्मीर जैसे स्नोफॉल का आनंद ले सकते है | दोस्तों यह स्थान गर्मियों के लिए किसी स्वर्ग समान है | 

Google Map Location Linkhttps://goo.gl/maps/xNGDLBDoAR8ntQGf6

तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह ब्लॉग प्लीज कमेंट करके जरुर बताये | हमसे आप हमारे निचे दिए गए सोशल साईट पर कनेक्ट हो सकते है | जहाँ आपको बेहतरीन फोटोज और विडियो देखने को मिलेंगी | 

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu