Translate

Ad Code

Siddharthnagar: टॉप 10 स्थान जो आपको इस जिले में जरूर देखने चाहिए | Top 10 Places to visit in Siddharthnagar |

siddharthnagar me ghumne ki jagah, siddharth nagar me ghumne ki jagah, siddharthnagar me kaha ghume, siddharth nagar mein ghumne ki jagah, siddharth nagar tourist places, top 10 places to visit in siddharth nagar, siddharth nagar famous place, best places to visit in siddharth nagar, siddharth nagar city tour, siddharth nagar ghumne ki jagah, tourist spot in siddharth nagar, tourist places in siddharth nagar, siddharth nagar me kaha ghume, up siddharthnagar, siddharthnagar me ghumne ki kaun kaun si jagah hai, thing to do in siddharth nagar, tourist place in siddharth nagar,

Top 10 Places to Visit in Siddharthnagar



हेलो दोस्तों नमस्कार, 
कैसे है आप लोग मै मोहित प्रसाद आपका हमारे Blog में स्वागत करता हूँ | दोस्तों चलिए आज आपको लेकर चलते है भगवान बुद्ध की जन्मस्थली सिद्धार्थनगर में, इस जिले को 1988 में बस्ती जिले से अलग करके बनाया गया और इसका नाम बुद्ध के बचपन के नाम सिद्धार्थ पर पड़ा है | हलाकि उनका जन्म स्थान लुम्बनी अब नेपाल में है | इस पुरे इलाके पर इनके पिता सुद्धोधन का शासन था जिनकी राजधानी कपिलवस्तु थी | 
तो चलिए जानते है इस खुबसूरत जिले में घुमने की टॉप 10 जगहों के बारे में और मै करवाता हूँ आपका वर्चुअल टूर | 


नंबर 10 – टेकधर बाबा मंदिर (Tekdhar Baba Temple)

टेकधर बाबा का मंदिर बांसी शहर में एक बहुत की famous और सबसे पुराना मंदिर है | यहाँ सैकड़ो की संख्या भक्त भगवान के दर्शन करने आते है | यहाँ पर लोग अपनी मान्यता पूर्ण होने पर प्रशाद चढाने और बच्चो के मुंडन करवाने भी आते है | मंदिर के अंदर आपको बहुत ही शांति का अनुभव होगा | तो जब भी आप बांसी आये तो इस मंदिर में दर्शन करना ना भूले | 

नंबर 09 – चंगेरा पैलेस बांसी (Changera Palace Bansi)

बांसी शहर में राजशाही हुकूमत को दर्शाती यह राजा चंगेरा का महल बहुत ही खुबसूरत महल है | यहाँ महल की नक्काशी और इसकी बनावट देखने लायक है | यह महल राजा अष्टभुज प्रशाद जिन्हें राजा चंगेरा के नाम से भी जाना जाता था उन्होंने बनवाया था | इस महल के बारे में कहा जाता है की यह शहर में इतनी ऊंचाई पर बना है की बाढ़ आने की कंडीशन में जब पूरा शहर डूब जायेगा तो इस महल के चाहरदीवारी तक पानी पहुचेगा | यह टेकधर मंदिर के पास में ही स्थित है | 

नंबर 08 – बुद्ध बिहार पार्क (Buddh Bihar Park) 

नौगढ़ शहर में मौजूद यह एक बेहद खुबसूरत पार्क है | यहाँ पीपल के पेड़ के निचे भगवान बुद्ध की मूर्ति बनी है | पार्क का रेनोवेशन के बाद अब काफी खुबसूरत हो गया है यहाँ बैठने के लिए बढ़िया बेन्चेस और हरी घास लगी हुई है इसके साथ साथ यहाँ खुबसूरत फूल भी लगाये गए है | यहाँ फेमिली और बच्चो के साथ कुछ टाइम स्पेंट करने आ सकते है | 

नंबर 7 – श्री शोहरतनाथ मंदिर (Shree Shohratnath Temple)

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर यहाँ के राजा शोहरतनाथ ने बनवाया था | यहाँ शिवरात्रि और नागपंचमी को मेला लगता है और इस दिन भरी संख्या में भक्त यहाँ आते है | सावन में भक्त बानगंगा से पानी भरकर काँवड लेकर आते है और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है | मंदिर का डिजाईन बहुत ही शानदार है और यहाँ आकर आपको बहुत शांति का अनुभव होगा |  

नंबर 6 – माँ वाट वशिनी काली धाम मंदिर (Maa Vat Vashini Kali Dham Temple)

डुमरियागंज तहसील में स्थित यह मंदिर माँ काली को समर्प्रित है जिनको माँ वट वाशिनी के नाम से जाना जाता है | पूरा मंदिर बहुत ही शांतिपूर्ण और अध्यात्मिक है | यहाँ लोग दैवीय और राक्षसी शाया से मुक्ति के लिए भी आते है | यहाँ मंदिर परिसर में आपको ढेर सारी हाथी की मुर्तिया लगी है | यहाँ रोज सैकड़ो भक्त दर्शन करने आते है, मंदिर के बाहर मेला जैसा माहौल रहता है |  

नंबर 5 – बानगंगा बैराज (Banganga Bairaj)

बानगंगा बैराज सोहरतगढ़ में बानगंगा नदी पर बना एक बांध है | प्राकृतिक नजारों के साथ यह एक खूबसूरत जगह है | यह पूरा इलाका दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने लायक है। यही पास में एक खूबसूरत गौतम पार्क आपको आरामदायक समय बिताने के लिए बेहतरीन स्थान है। बरसात के मौसम में यह क्षेत्र बहुत ही खुबसूरत हो जाता है और बैराज में ढेर सारा पानी भी रहता है | तो दोस्तों अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हो और फोटोग्राफी के सौकीन हो तो इस जगह को जरुर घूमना |

नंबर 4 – शोहरतगढ़ पैलेस (Shohratgarh Palace)

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ में मौजूद यह राजशाही इतिहास की एक खुबसूरत निशानी है | इस खुबसूरत महल को देखने अपने बच्चो के साथ आ सकते है और राजशाही इतिहास की झलक को दिखा सकते है | यह ईमारत बहुत ही खुबसूरत बनी हुई है | महल के सामने खुबसूरत गार्डन बना हुआ है और पास में हरे भरे बाग है | तो दोस्तों जब भी शोहरतगढ़ आये तो इस जगह को देखना मत भूले | 

नंबर 3 – योगमाया मंदिर (Yogmaya Temple) 

योगमाया मंदिर सिद्धार्थनगर के जोगिया गाँव में मौजूद सबसे पुराने मंदिरों में से एक है | स्थानीय लोग यहाँ पर पकवान बना कर माता को भोग लगाते है जिसको कढाई चढाना कहते है | बच्चो का मुंडन क्रिया भी बहुत से लोग करवाने आते है और पास के नदी में स्नान करना पवित्र माना जाता है | यहाँ कार्तिक पूर्णिमा को 2 दिनों का विशाल मेला लगता है जिसमे आसपास के बहुत से लोग आते है | तो सिद्धार्थनगर वासियों यहाँ पर जरुर जाये और माता का आशीर्वाद लेना मत भूले | 

नंबर 2 – भरतभारी मंदिर (Bharat Bhari Temple)

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील में भगवान शिव को समर्पित भारतभारी का मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है | मंदिर के पास में एक बहुत बड़ा खुबसूरत तालाब है जिसे भरतकुण्ड कहते है इसमें यहाँ आने वाले श्रधालु स्नान करते है | इस मंदिर कुषाण कालीन सभ्यता के भी प्रमाण मिले है जिसमे बहुत पुराने टाइल और दिवालो के निचे करीब 8 फीट लम्बे नरकंकाल पाए गए थे जो इतने पुराने है की छुते ही राख जैसे बिखर जाते है | यहाँ का पूरा वातावरण बहुत ही स्वच्छ और सुन्दर है | यहाँ नवम्बर में कार्तिक का विशाल मेला लगता है जिसमे भारी संख्या में श्रधालु आते है | यहाँ स्थित भरतकुण्ड जलाशय, शिव मंदिर, रामजानकी मंदिर, माँ दुर्गा व हनुमान जी का भव्य मंदिर धार्मिक स्थल की शोभा बढ़ाते है और यहाँ आने वाले श्रधालुओ को आकर्षित करते है | भरतकुण्ड सरोवर का पानी हमेशा स्वच्छ और निर्मल बना रहता है | इस सरोवर में घास फूस तक नहीं उगती और इसके अंदर की मछलियों को पकड़ने की अनुमति नहीं है | तो दोस्तों इस मंदिर में दर्शन करने जरुर जाये | 

नंबर 1 – बौद्ध स्तूप पिपरहवा (Buddha Stupa Piprahwa)

सिद्धार्थनगर जिले का सबसे महत्वपूर्ण स्थान पिपरहवा यहाँ खुदाई में मिले बौद्ध स्तूप के लिए प्रशिद्ध है | यहाँ खुदाई में भगवान बुद्ध के हड्डियों और राख के अवशेष मिले थे | इस स्तूप की खोज 1898 एक अंग्रेज द्वारा किया गया था | खुदाई के दौरान उनको एक बॉक्स मिला जिसमे भगवान बुद्ध की हड्डियों के अवशेष के साथ साथ कुछ कीमती आभूषण मिले थे | इस स्थान पर काफी संख्या में बौद्ध अनुयायियों के साथ साथ और भी धर्मो के लोग इसे देखने आते है | अगर आप सिद्धार्थनगर के होकर भी अभी तक इस जगह पर नहीं गए है तो तुरन्त जाये और इस महत्वपूर्ण स्थान के बारे में जाने |
तो दोस्तों कैसा लगा ये ब्लॉग कमेंट करके जरुर बताये |


Tags

siddharthnagar me ghumne ki jagah,
siddharth nagar me ghumne ki jagah,
siddharthnagar me kaha ghume,
siddharth nagar mein ghumne ki jagah,
siddharth nagar tourist places,
top 10 places to visit in siddharth nagar,
siddharth nagar famous place,
best places to visit in siddharth nagar,
siddharth nagar city tour,
siddharth nagar ghumne ki jagah,
tourist spot in siddharth nagar,
tourist places in siddharth nagar,
siddharth nagar me kaha ghume,
up siddharthnagar,
siddharthnagar me ghumne ki kaun kaun si jagah hai,
thing to do in siddharth nagar,
tourist place in siddharth nagar,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu