Translate

Ad Code

भारत में मौजूद ये 10 खूबसूरत ट्रेन यात्राएं जो जिंदगी में एक बार जरुर करनी चाहिए??? (2024)

Beautiful Railway Routes In INDIA, beautiful railway routes in india, beautiful railway track in india, beautiful railway tracks in India, beautiful railway tracks, beautiful train journey, best train journey to enjoy, best train journeys, darjiling himalayan railway, great rail journeys, indian railway routes, Indian railway train journey, indian railway, indian trains, konkan railway route, konkan railway, mumbai to goa, nilgiri mountain railway, top 10 beautiful railway routes, top 10 beautiful train journey in india, top 10 indian railway routes, TOP 10 Most Beautiful Railway, top beautiful railway rides, top beautiful railway routes, tour travels, train journey in india in hindi, train travel,

Top 10 Beautiful Train Routes of India



भारत विविध संस्कृतियों, भाषाओं और खुबसूरत प्राकृतिक सुन्दरता का देश है। इसकी सुंदरता प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों या हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं होती, बल्कि इन सबका ट्रेन यात्रा में भी अनुभव किया जा सकता है। भारत में ट्रेन रूटें अपने खुबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के लिए जानी जाती हैं, जिनमें विशाल पहाड़, हरे भरे जंगल, बहती नदियां और झरने शामिल हैं। दक्षिण भारत में नीलगिरी माउंटेन रेलवे से लेकर उत्तर में कालका-शिमला रेलवे तक, भारत एक अद्भुत ट्रेन यात्रा का अवसर प्रदान करता है जो अपने आप में अलौकिक है। इस ब्लॉग में, हम भारत में मौजूद टॉप 10 सुंदर ट्रेन रूट के बारे में जानेंगे जो दिल को छू लेने वाले खुबसूरत दृश्यों और एक जिंदगी में कभी ना भूलने लायक यात्रा का अनुभव कराती हैं। 

तो दोस्ती, चलिए जानते है भारत की 10 खूबसूरत ट्रेन यात्राएं जो हर किसी को जिंदगी में एक बार जरुर करनी चाहिए | 



नंबर 10 - Jammu to Baramulla (Kashmir Valley Railway) – 

दोस्तों यह ट्रेन रूट जम्मू से शुरू होता है जो कटरा, बनिहाल से होकर बारामुला तक जाती है, रस्ते में आपको खुबसूरत पहाड़, बर्फ से ढके पहाड़, दर्रे, घाटी और प्रकृति की सुन्दरता को देख सकते है | यह ट्रेन जम्मू के कई खुबसूरत शहरो से होकर गुजरती है और इस दौरान आप कश्मीरियों के जीवनशैली की झलक देख पाएंगे | इस रूट पर आपको चिनाब नदी और लगभग 700 से अधिक पुल भी देख सकते है | 

ट्रेन रूट :– जम्मू 🠊 कटरा 🠊 बनीहाल 🠊 बारामुला

नंबर 9 - Bhubaneshwar to Brahmapur (चिल्का रूट) – 

यह ट्रेन रूट भुव्नेश्वर से शुरू होकर कुहुरी, और चिल्का झील से होकर ब्रह्मपुर को जाती है | रास्ते में आप प्रकृति के सुन्दर नजारे और चिल्का झील की खूबसूरती को देख सकते है | फोटोग्राफी के शौंकीन लोगो के लिए यहाँ के झील, प्रवाशी पछियो और प्राकृतिक सुन्दरता को कैमरे में कैद करने के लिए बहुत ही परफेक्ट जगह है |

ट्रेन रूट :– भुबनेश्वेर 🠊 कुहुरी 🠊 चिल्का 🠊 ब्रह्मपुर 

नंबर 8 - New Jalpaiguri to Darjeeling (Darjeeling Himalayan Railway) – 

दोस्तों यह दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे की एक टॉय ट्रेन है जो न्यूजलपाईगुडी से शुरू होकर, सिलीगुड़ी, सुकना, से होते हुए दार्जीलिंग को जाती है | इस यात्रा के दौरान आप हरे-भरे जंगल, चाय के बागान, ठंडी हवा और बर्फ से ढकी कंचनजंगा की पहाडियों की खूबसूरती का आनंद ले सकते है | दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को 1999 में यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल किया गया था |

ट्रेन रूट :– NJP 🠊 Siliguri Junction 🠊 Sukna 🠊 Rangtong 🠊 Kurseong 🠊 Ghoom 🠊 Darjeeling 
 

नंबर 7 - Kanyakumari to Trivandrum (Island Express) – 

2 घंटे का यह छोटा सा ट्रेन रूट आपको कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के सबसे खूबसूरत हिस्सों से होकर ले जाएगा, जिसमे आपको नारियल के पेड़, ताड़ के पेड़, धान के खेत और घने हरियाली वाले जंगल देखने को मिलेंगे | यह कन्याकुमारी से शुरू होकर, Kulitthurai और Neyyattinkara से होकर त्रिवेंद्रम तक जाती है |
 
ट्रेन रूट :- Kanyakumari 🠊 Kulitthurai 🠊 Neyyattinkara 🠊 Trivandrum

नंबर 6 - Nilgiri Mountain Railway - 

मेट्टुपालयम और ऊटी के बीच चलने वाली यह ट्रेन स्टीम लोकोमोटिव इंजन से चलता है | यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल यह ट्रेन लगभग 250 पूल 16 सुरंगे और 208 मोड़ से होकर गुजरती है | इस दौरान आप पहाड़, गहरी घाटिया, चाय के बागन और बेहतरीन प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते है | 

नंबर 5 – Kalka to Shimla (Himalayan Queen) – 

कालका और शिमला के बीच चलने वाली हिमालयन क्वीन ट्रेन हरे-भरे देवदार के जंगलों, ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों, हरी-भरी घाटियों, दूधिया-सफेद झरनों, सुंदर फूलों और शांत हिल स्टेशनों के शानदार दृश्यों से होकर गुजरती है | यह ट्रेन 96 किमी की दुरी में, 102 सुरंगों, लगभग 919 मोड़ और 864 पुलों को अपना रास्ता बनती है जिससे यह सफर और भी रोमांचक हो जाता है | इसमें 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया गया था |  

ट्रेन रूट :- Kalka 🠊 Barog 🠊 Kandaghat 🠊 Shimla

नंबर 4 - Jaisalmer to Jodhpur (Desert Queen) – 

इस रूट पर चलने वाली डेजर्ट क्वीन से आप राजस्थान के सुनहरी रेत के टीले, खुबसूरत कटीले पेड़, ऊंट और हिरनों को जंगलो में घास चरते देख सकते है | रास्ते में आपको यहाँ के खुबसूरत गाँव, राजस्थानी कल्चर और स्थानीय लोगों को उनके पारंपरिक परिधान में देख सकते हैं। यह एक रेगिस्तानी सफर होगा जो यकीनन आपको बहुत आनंद देगा | 

ट्रेन रूट :- Jaisalmer 🠊 Ramdevra 🠊 Phalodi Junction 🠊 Jodhpur

नंबर 3 - Vasco Da Gama to Londa – 

गोवा के वास्कोडिगामा शहर से कर्नाटक के लोंडा शहर तक चलने वाली यह ट्रेन आपको खुबसूरत मार्ग से होकर ले जाएगी, यह शानदार कोंकण तट और मनमोहक पश्चमी घाट से होकर गुजरता है, जो घने जंगलो, हरे भरे खेतों, समुद्र तटो, गोवा के खुबसूरत गाँवो का शानदार और मनमोहक दृश्यों का दीदार करवाता है | यदि आप मानसून के मौसम में यात्रा कर रहे है तो आपको कई बेहतरीन और खुबसूरत झरने को भी देख सकते है, और हरी भरी पहाडिया आपको मंत्रमुघ कर देगी | 

ट्रेन रूट :- Vasco Da Gama 🠊 Madgaon 🠊 Castle Rock 🠊 Londa Junction

नंबर 2 - Bangalore to Goa -

यह ट्रेन रूट मानसून के दौरान हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है | बैंगलोर से गोवा के इस ट्रेन रूट आपको प्रशिद्ध दूध सागर झरना देखने को मिलेगा, जो “चेन्नई एक्सप्रेस” मूवी में दिखाया गया है | यह ट्रेन इस झरने के पास थोड़ी धीमी हो जाती है जिससे यात्री इस खुबसूरत झंरने को देख सके | इस ट्रेन रूट पर आप झरने के अलावा ऊँचे पहाड़, घाटी, जंगल और रस्ते में बने सुरंगों का भी आनंद ले सकते है | 

ट्रेन रूट :- Yesvantpur Junction 🠊 Hubli Junction 🠊 Castle Rock 🠊 Kulem 🠊 Madgaon 🠊 Vasco-Da Gama

नंबर 1 - Mumbai to Goa (Konkan Railway) - 

जब आप देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बिजी जीवन शैली से थोडा ब्रेक लेने की सोचते है तो सबसे पहले आपके दिमाक में गोवा आता है | यहाँ आप हवाई यात्रा से आसानी से पहुच सकते है लेकिन यहाँ की ट्रेन मार्ग में थोडा समय लगता है लेकिन आपको यह एक अलग ही लेवल का एहसास देगा | इस अनोखे और प्यारे ट्रेन रूट पर आप खुबसूरत पर्वत मालाये, अरब सागर के तट, हरे भरे घास के मैदान, सुरंगे, छोटी नदियाँ, पुल, झीले और झरने आपको देखने को मिलेंगे | यह ट्रेन रूट इतना सुंदर है की आपका मन मोह लेगा तो जब भी गोवा जाने का मौका मिले हवाई जहाज़ की बजाय आप ट्रेन मार्ग से ही जाना |

ट्रेन रूट :- Mumbai CST 🠊 Thane 🠊 Khed 🠊 Ratnagiri 🠊 Pernem 🠊 Madgaon

तो दोस्तों कैसा लगा ये ब्लॉग आप कमेंट करके बताये |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu