Translate

Ad Code

पचमढ़ी मध्य प्रदेश के 5 सबसे खुबसूरत झरने | 5 Best Waterfalls in Pachmarhi Madhya Pradesh

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,must visit places in pachmarhi,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi waterfall name,silver fall pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,silver falls pachmarhi,apsara waterfall,pachmarhi

Best Waterfalls in Pachmarhi



दोस्तों पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है, आप यहाँ किसी भी मौसम में जा सकते है हर मौसम में यहाँ आपको आनंद मिलेगा, यह हिल स्टेशन भोपाल से 200 किमी, इंदौर से 400 किमी,  छिंदवाडा से 130 किमी और जबलपुर से 300 किमी दूर है यहाँ आप बाया रोड बड़ी आसानी से पहुच सकते है इसके पास का रेलवे स्टेशन पिपरिया है जहा आप बाया ट्रेन भी जा सकते है, आप जब भी यहाँ जाये तो कम से कम 3 से 4 दिन का प्लान करके जाये तभी यहाँ की सारी जगहों को घूम पाएंगे | यहाँ देखने के लिए ढेरो सारी जगहे है लेकिन आज की इस Blog में मै उन सभी की बात नहीं करूँगा, मै बताऊंगा आपको पचमढ़ी में मौजूद बेहद खुबसूरत झरनों के बारे में जिसको आपको अपनी यात्रा के दौरान जरुर देखे | 

Watch The Video 

रजत प्रताप फाल्स/सिल्वर फाल्स (Rajat Pratap Falls or Silver Falls)

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,must visit places in pachmarhi,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi waterfall name,silver fall pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,silver falls pachmarhi,apsara waterfall,pachmarhi

Rajat Pratap falls or Silver Falls Pachmarhi



दोस्तों, यह फॉल भारत का 30वां सबसे ऊँचा झरना है, रजत फॉल को सिल्वर फॉल के नाम से भी जाना जाता है, 351 फीट की ऊंचाई से सतपुरा की पहाडियों में गिरता हुआ इस झरने का पानी घोड़े की पूंछ की तरह दिखता है और जब इस पर सूरज की रोशनी पड़ती है तो यह सफेद सिल्वर की तरह चमकता है जिसकी वजह इसको सिल्वर फॉल भी कहा जाता है | यह अप्सरा विहार से थोड़ी ही दूर पर स्थित है, मानसून के दिनों में इसकी सुन्दरता और भी बढ़ जाती है | जब आप पचमढ़ी आये तो इसको देखना नहीं भूले |

बी फाल्स (Bee Falls or Jamuna Jal Prapat) 

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,must visit places in pachmarhi,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi waterfall name,silver fall pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,silver falls pachmarhi,apsara waterfall,pachmarhi

Bee Falls Pachmarhi (Jamuna Prapat)

बी फाल्स जिसको जमुना जल प्रपात के नाम से भी जाना जाता है, बी यानि की मधुमक्खी का नाम इसलिए पड़ा है क्युकी 35 मीटर ऊंचाई से गिरता हुआ पानी मधुमक्खी के जैसा आवाज करता है | यह खुबसूरत झरना पचमढ़ी का सबसे पसंदीदा और प्रसिद्ध जगह है | इस फॉल के निचे तक पहुचने के लिए आपको 100 से ज्यादा सीढियां उतरनी पड़ेगी जो एक घाटी जैसी है | निचे पहुचने पर आपको एक पूल मिलेगा जिसमे इस झरने का पानी गिरता है और बड़े बड़े पत्थरो के बीच से होकर बहता है | आप इसके ठन्डे पानी में स्नान भी कर सकते है | इस झरने का ही पानी पुरे पचमढ़ी को सप्लाई होता है पानी की आपूर्ति के लिए | अपनी पचमढ़ी यात्रा के दौरान इसे देखना ना भूले | 

डचेस फॉल्स (Duchess Falls)

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,must visit places in pachmarhi,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi waterfall name,silver fall pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,silver falls pachmarhi,apsara waterfall,pachmarhi

Duchess Falls Pachmarhi

डचेस फॉल्स पचमढ़ी में एक बेहद खूबसूरत झरना है। भव्य जलप्रपात तीन अलग-अलग झरनों का निर्माण करता है। झरने के बेस तक पहुंचने के लिए कम से कम 4 किमी का ट्रेक करना पड़ता है। झरने का पानी 100 मीटर उपर से बहुत ही तेज और मधुर आवाज के साथ निचे गिरता है | झरने से निचे कई छोटे कुण्ड बनते हैं। आप लोग इन छोटे कुण्डो में सुरक्षित रूप से तैराकी और स्नान का आनंद ले सकते हैं। डचेस फॉल्स सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है जो खुबसूरत सतपुड़ा रेंज में स्थित है। फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले लोगों के लिए डचेस फॉल्स बेहद उपयुक्त जगह है।

अप्सरा विहार (Apsra Vihar Falls) 

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,must visit places in pachmarhi,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi waterfall name,silver fall pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,silver falls pachmarhi,apsara waterfall,pachmarhi

Apsra Vihar Falls Pachmarhi



अप्सरा विहार प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर और छोटे झरने वाला पूल है। इस झरने को “फेयरी पूल” के नाम से भी जाना जाता है। अप्सरा विहार पांडव गुफा के पास पचमढ़ी हिल स्टेशन पर स्थित है। यह झरना 30 फीट ऊंचा हैं, जो एक उथले पूल का निर्माण करता है। अप्सरा विहार स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दूर से यहां आने वाले पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है। अप्सरा विहार के पूल का पानी तैराकी और डाइविंग के लिए एकदम सही है। पचमढ़ी का प्रसिद्ध झरना रजत प्रपात, अप्सरा विहार के पास से देख सकते हैं। यहाँ प्रचलित कहानियो के अनुसार भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश महिलाएं इस कुंड में स्नान करने आती थी। अंग्रेज महिलाएं स्नान के समय सफेद कपडे पहन कर यहां आती थी, इसलिए यहां के स्थानीय लोगो ने उन्हें सफेद वस्त्रों में देख कर परियां समझ लिया था। इसलिए इस स्थान का नाम फेयरी पूल या अप्सरा विहार रखा गया था।

अप्सरा विहार पचमढ़ी के सबसे अच्छे झरनों में से एक है। यह जंगल के अंदर स्थित हैं यहां तक जाने के लिए एक अच्छा रास्ता बना हुआ हैं और अप्सरा विहार पहुचने के लिए ज्यादा चलाना भी नही पड़ता हैं। अप्सरा विहार पचमढ़ी बस स्टैंड से सिर्फ 13 कि.मी. की दूर स्थित हैं |

सहस्त्रधारा फाल्स (Sahastradhara Falls) 

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,must visit places in pachmarhi,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi waterfall name,silver fall pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,silver falls pachmarhi,apsara waterfall,pachmarhi,

Sahastradhara Falls Pachmarhi

यह झरना देनवा नदी पर बना है, सहस्त्रधारा वॉटरफॉल दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है | इस पुरे इलाके को पार्क और रिसोर्ट के रूम में डेवलप्ड किया गया है | यहाँ पर बहुत सारी मनोरंजक सुविधाये मौजूद है, यह बच्चो के लिए पूरी तरह से सुरछित है यहाँ आप एडवेंचरस एक्टिविटी, और परिवार के साथ पिकनिक मना सकते है | 

तो दोस्तों कैसी लगा ये ब्लॉग कमेंट करके जरुर बताये !!

Watch The Video


Disclaimer:  इस पोस्ट में दिखाए गए चित्रों पे कॉपीराइट क्लेम नहीं करता है, इनके कॉपीराइट इनके ओनर के पास है | हमने पूरी कोशिश की है ओनर की ओरजिनल सोर्स को इन फोटोज के साथ लिंक किया जाये और हमने किया भी है | अगर आप इन फोटोज में से किसी के ओनर हो और आप नहीं चाहते की आपके फोटोज इस ब्लॉग में दिखाई जाये तो कृपया हमसे संपर्क करे हम उसको तुरन्त हटा देंगे | क्युकी हम असली आर्टिस्ट और फोटोग्राफर को उसका सम्मान देने में यकीन रखते है | अगर हममें कोई गलती हुई हो तो प्लीज हमें माफ करना | 

Tags

b fall in pachmarhi,best places to visit in pachmarhi,best tourist places in pachmarhi,how many waterfalls in pachmarhi,madhya pradesh pachmarhi hill station,must visit places in pachmarhi,pachmarhi,pachmarhi all tourist places,
pachmarhi attractions,pachmarhi best places,pachmarhi best places to visit,pachmarhi famous places,pachmarhi hill station madhya pradesh,pachmarhi hill station places to visit,pachmarhi mp tourist places,pachmarhi near tourist places,pachmarhi places,pachmarhi places to see,pachmarhi places to visit,pachmarhi places to visit in hindi,pachmarhi top 10 places,pachmarhi top places,pachmarhi tourist places,pachmarhi tourist places list,pachmarhi waterfall name,places around pachmarhi,places in pachmarhi to visit,places near pachmarhi to visit,places to go in pachmarhi,places to see in pachmarhi,
places to see near pachmarhi,places to visit around pachmarhi,places to visit in pachmarhi,places to visit in pachmarhi mp,places to visit near pachmarhi,
places visit in pachmarhi,silver fall pachmarhi,top places to visit in pachmarhi,
tourist attractions in pachmarhi,tourist places near pachmarhi,visiting places near pachmarhi,waterfall in pachmarhi,waterfall near pachmarhi,waterfall pachmarhi,
waterfalls in pachmarhi,bee falls pachmarhi,bee fall pachmarhi in hindi,Jamuna Prapat Waterfall,apsara falls pachmarhi,apsara vihar pachmarhi,apsara waterfall,
silver falls pachmarhi,duchess falls pachmarhi,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu